Coronavirus: पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee Corona Positive | वनइंडिया हिंदी

2020-08-10 558

Former President Pranab Mukherjee this afternoon said that he has tested positive for coronavirus. In a tweet, Mr Mukherjee, who was India's president between 2012 and 2017, urged all those, who have come in contact with him in the last week, to isolate themselves as a precaution and get tested for COVID-19. The outbreak has affected over 22 lakh people in the country.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं. प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.

#Coronavirus #PranabMukherjee #OneindiaHindi

Videos similaires